उत्तराखंड

ट्रिपल जश्न के लिए तैयार हुई पहाड़ों की रानी, यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रुप 

ट्रिपल जश्न के लिए तैयार हुई पहाड़ों की रानी, यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रुप 

दुल्हन की तरह सजा मसूरी 

60 से 65 प्रतिशत होटल व गेस्ट हाउस की बुकिंग फुल 

मसूरी। साल-2024 के अंतिम दिनों में पहाड़ों की रानी मसूरी ट्रिपल जश्न के लिए तैयार हो रही है। क्रिसमस के साथ ही मसूरी में विंटरलाइन कार्निवाल और फिर नए साल का जश्न मनाने के लिए मसूरी ही नहीं बल्कि आसपास के समस्त पर्यटक स्थलों के पैक रहने की संभावना है।

मसूरी में तो 60 से 65 प्रतिशत होटल व गेस्ट हाउस की बुकिंग अभी से फुल हो चुकी है। पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए मसूरी में ठहरने और यातायात की व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।

क्रिसमस से लेकर नए वर्ष के जश्न तक पहाड़ों की रानी मसूरी के पैक रहने की संभावना है। हालांकि, इस बार क्रिसमस एवं नव वर्ष की पूर्व संध्या यानी थर्टी फर्स्ट नाइट पर वीकेंड वाला संयोग नहीं बन रहा, लेकिन स्कूल व कालेजों में छुट्टी के कारण पर्यटकों के आने की संभावना प्रबल बनी हुई है। इस बीच मसूरी में पांच दिन 26 से 30 दिसंबर तक विंटरलाइन कार्निवाल का आयोजन भी है।

ऐसे में अगले दस दिन में मसूरी में दो लाख से अधिक पर्यटकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। शहर के 65 प्रतिशत होटल पहले ही बुक हो चुके हैं, जबकि मसूरी के आसपास के स्थलों के होटल-गेस्ट हाउस भी 60 प्रतिशत से अधिक बुक बताए जा रहे हैं। धनोल्टी, काणाताल, बुरांशखंडा और कैमप्टी में पर्यटकों ने ठहरने के लिए एडवांस बुकिंग करा दी है।

मसूरी में करीब साढ़े तीन सौ होटल हैं जिसमें लगभग साढे आठ हजार कमरे हैं। इनमें तीस हजार पर्यटक एक रात में ठहर सकते हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि क्रिसमस को लेकर होटलों में 65 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है, जबकि छोटे एवं मध्यम श्रेणी के होटलों में अभी 40 प्रतिशत कमरे खाली हैं। नव वर्ष की पूर्व संध्या को लेकर भी तेजी से बुकिंग चल रही और अधिकतर बड़े होटलों में 60 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है।

संजय अग्रवाल ने बताया कि अगर मौसम ने साथ दिया तो 30 और 31 दिसंबर को मसूरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ सकती है। उन्होंने कहा कि जश्न के इस दौर में पांच दिन मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल का आयोजन होने से पर्यटकों को छुटि्टयां बिताने के लिए लंबा अवसर मिल रहा है।

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया की मसूरी में बिजली या पानी की कोई समस्या नहीं है। यमुना पेयजल पंपिंग परियोजना के बाद मसूरी में पेयजल की अब कोई दिक्कत नहीं। इसके साथ ही गलोगी जल विद्युत गृह भी यहीं होने के कारण बिजली की भी कोई परेशानी नहीं रहती। होटल व गेस्ट-हाउस में निर्माण के अनुसार ही बिजली व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहती है।

पर्यटकों की आगवानी के लिए मसूरी शहर को इन दिनों दुल्हन की तरह सजाया जा रहा। पूरे शहर रंग-विरंगी लाइटों व लड़ियों से जगमगाने लगा है। होटलों में नए साल के जश्न के लिए लाइव बैंड, म्यूजिकल बैंड व गाला डिनर आदि के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।